मैहर विधानसभा की बुलंद आवाज मैहर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं.रामनिवास उरमलिया के साथ आज ग्राम सभागंज में सभी ग्राम वासियों द्वारा होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और अपने नेता को बड़ा ही लाड प्यार सभी ग्राम वासियों द्वारा बरसाया गया और बड़े ही प्रेम भाव से उनका उद्बोधन सुना उद्बोधन पश्चात श्री उरमलिया ने कहा की आज यहां पर आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे यहां सभी मेरे परिवारिक है सदस्य है आपका यह स्नेह और प्यार जैसे मुझे मिला है मैं इसके लिए सदा आपका आभारी और अभिभूत रहूंगा और सभी ने होली की शुभकामनाएं प्रेषित की
जिसमें मुख्य रुप से:- नारायण दुबे जी जनपद सदस्य, राजू उरमलिया जी,शंभू शिवहरे जी सचिन द्विवेदी जी, मुन्ना सिंह , रामधनी सिंह, संतोष सिंह, अशोक सोनी, मदन सोनी ,नारायण सोनी, शिवकुमार विश्वकर्मा, विनोद यादव, संतोष सोनी ,रज्जू लाल चौधरी ,ललित राज सिंह, अरविंद कुमार ,अमर सिंह ,रियाज खान ,राजकुमार सोनी ,चेतराम सिंह, दिलराज सिंह ,विनोद कुमार यादव ,मिथिलेश शिवहरे, रविंद्र कुमार सोनी, बद्री प्रसाद, हरिशंकर शिवहरे आदि समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे