सांसद गणेश सिंह ने बुधवार को जॉर्जिया में अंतर्राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर सतना ही नहीं बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित करने वाली रामपुर बाघेलान के ग्राम करही की बिटिया गीतांजलि त्रिपाठी का अभिनंदन किया lसर्किट हाउस सतना में सांसद श्री सिंह ने गीतांजलि को बधाई देते हुए कहा किउनकी इस उपलब्धि से हम सब गौरवान्वित हैं।