झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा 07 दिसंबर को शासकीय विद्यालय पिटोल, शासकीय हाईस्कूल पिपलिया, आंगनवाडी केन्द्र पिपलिया, शासकीय प्राथमिक शाला नल्दी बड़ी, एवं आंगनवाडी केन्द्र भीमफलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं वहां उपस्थित बच्चों से प्रश्न भी पूछे गये व प्रश्नों के सही उत्तर देने पर बच्चों को पेन और चाॅकलेट भी दी गई एवं इस दौरान माध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा वहां उपस्थित स्टाॅफ से रूबरू चर्चा कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया एवं आवश्यक निर्देश भी दिये गये। कार्य के प्रति लापरवाही करने पर सुपरवाईजर श्रीमती शांता ईसके के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, इस दौरान एसडीएम सुनिल कुमार झा एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।