केंद्रीय विद्यालय की छात्रा कुमारी प्रियांशी सतोगिया पुत्री कुंदन सातोगिया के कक्षा 12th विषय कॉमर्स सीबीएसई 80% अंक प्राप्त करने पर प्रियांशी के नानाजी ने प्रियांशी को बधाई दी साथ ही समस्त गुरुजनों को सादर प्रणाम करते हुए सभी का आभार मानते हुए प्रियांशी के उज्जवल भविष्य की कामना की, नातिन की सफलता पर नानाजी ने कहा सफलता हमारे कदम चूमेगी अगर हम अपने कर्तव्य और मेहनत को सही रूप में प्रदर्शित करें प्रियांशी को उसकी मेहनत , लगन और गुरुओं से मिले मार्गदर्शन से आज सफलता मिली है मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं