सिंगरौली /वैढन पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्ग दर्शन में कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय को बड़ी सफलता मिली जब शहर मे डकैती डालने के इरादे से इकट्ठा हुये 03 शातिर अपराधीयों को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15/05/2022 को रात्रि कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बरदघटा जंगल में 04-05 बदमाश हथियार से लैस होकर छत्तीसगढ से आ रहे ट्रकों में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय द्वारा दो टीमों का गठन कर मौके पर रवाना किया गया।
मुखबिर के बताये स्थान पर पहुच कर टीम द्वारा घेराबन्दी कर बदमाशों को पकड़ा गया नाम पता पूंछने पर अपना-अपना नाम अख्तर खान पिता कसीम शेख उम्र 30 वर्ष निवासी चरगोड़ा थाना वैढन जिला सिंगरौली, सुरेश उर्फ सोनू शाह पिता छोटेलाल शाह उम्र 24 वर्ष निवासी चौरा टोला गनियारी थाना वैढन एवं सुरेन्द्र कुमार पनिका पिता त्रिभुवन प्रसाद पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी बरदघटा थाना बैढन जिला सिंगरौली म.प्र. ने बतायें तथा दो आरोपी अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पकड़े गये तीनों अरोपीगणों के पास से एक अदद बका, दो अदद लोहे की राड, एक नग प्लास्टिक की टार्च एवं बीडी माचिस बरामद हुआ, पूछताछ पर बताये की हम लोग आज रात्रि में छत्तीसगढ तरफ से आ रहे ट्रकों में पैसा लूटने एवं डकैती की योजना बना रहे हैं, समस्त आरोपियों के खिलाफ थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 673/2022 धारा 399, 400, 402 भादवि 25 बी आर्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी पहले से कई मामला दर्ज है।
पकड़े गये उक्त सभी आरोपियों एवं फरार आरोपियों के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं आदतन अपराधी है। फरार आरोपियों की पता तलाश वैढन पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
उल्लेखनीय योगदान :- निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, गोभा चौकी प्रभारी उनि. रामजी शर्मा, सउनि पप्पू, अरविन्द द्विवेदी, छत्रपाल पाण्डेय, प्र.आर. पंकज सिंह चौहान, आर. जितेन्द्र सिंह, अतुल तिवारी प्रकाश शर्मा की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।