निजी कालेज प्रांगण में 9 से 13 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन रविवार को प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर योगेश ताम्रकार की अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, पंकज सिंह परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, जिला क्रीड़ा अधिकारी मीना त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।