झाबुआ, 02 अगस्त 2022। दिनांक 02 अगस्त 2022 को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई में आवेदक शैतान गामोड निवासी कालापीपल तहसील व जिला झाबुआ अपने बच्चो के स्कूल एडमिशन हेतु अनिवार्य आधार कार्ड बनने में तकनीकी समस्या को लेकर जनसुनवाई में उपस्थित हुए। आवेदक अपने बच्चों के लिए दो महीने से तीन बार बैंक ऑफ बड़ौदा में आधार कार्ड के लिए आवेदन कर रहा था लेकिन आधार ऑपरेटर की गलती के कारण आधार नही बन पा रहा था। इस मामले की गंभीरता एवं छात्रो के स्कूल एडमिशन को दृष्टिगत कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा इसका त्वरित निराकरण के लिए जिला लोक सेवा प्रबंधक को निर्देश दिये। जिस पर लोक सेवा – ई गवर्नेंस कार्यालय द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 घण्टे में इनका आधार कार्ड पंजीयन की समस्याओं का निराकरण कर आवेदक के बच्चों सुकराम गामोड और जनता गामोड को आधार कार्ड उपलब्ध कराये गये।
इस त्वरित कार्यवाही पर आवेदक शेतान गामोड आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचा एवं कलेक्टर महोदय को शासन की जनसुनवाई में निराकरण होने पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।