स्वावलंबी भारत अभियान कार्यशाला में वक्ताओं ने किया सम्बोधित
चित्रकूट। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को स्वावलंबी भारत अभियान कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुरोधा दत्तोपंत ठेंगड़ी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में गणेश मिश्र ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा कर्णावती गुजरात में पारित प्रस्ताव (भारत को स्वावलंबी बनाने हेतु कार्यों के अवसर बढ़ाना) प्रस्तुत किया।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में क्षेत्र संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच अजय कुमार ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान नौजवान, किसान, मजदूर, महिलाओं व विद्यार्थियों का अभियान है। देश स्वदेशी से स्वावलंबी की ओर किस प्रकार बड़े तथा भारत को मजबूत करें यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नागरिकों से रोजगार सृजन के भारत केंद्रित मॉडल पर काम करने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि सह प्रांत संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वीरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि संघ तीव्रता से बदलती आर्थिक तथा तकनीकी प्रदेश की वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें सामाजिक स्तर पर नवोन्मेषी पद्धति ढूंढना होगा। युवाओं को नौकरी पाने की मानसिकता से बाहर आकर उद्यमशीलता की भावना विकसित करनी होगी। इस दौरान महंत वरुण प्रपन्नाचार्य महाराज को स्वदेशी जागरण मंच का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने सरकार की उपलब्धियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा तथा कार्यकर्ता एवं आम जनमानस स्वरोजगार के प्रति एक से अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस मौके पर महंत दिव्यजीवन दास, महंत रामजन्म दास, राजेश्वरी द्विवेदी, जगदीश गौतम, सारंगधर मिश्र, राजेंद्र त्रिवेदी, प्रमोद कुमार, निर्मलेन्द्र पांडेय, हेमराज सिंह, धर्म नरेश, वंश गोपाल, सूरजदीन, जिला उद्यान अधिकारी बलदेव प्रसाद, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उमाशंकर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, प्रभारी गुरुकुल संकुल दीनदयाल शोध संस्थान डॉ संतोष मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर सैकड़ों युवा एवं महिलाओं तथा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।