जिला कटनी – उमरियापान थाना के बावली मंदिर के पास रविवार रात एक प्रौढ़ की सिर पर पत्थर पटककर हत्या किए जाने की घटना सामने आई है।पुलिस ने रात को ही प्रौढ़ को उमरियापान अस्पताल के पीएम कक्ष में सुरक्षित रखवाया। रविवार सुबह प्रौढ़ की पहचान उमरियापान के कटरा बाजार निवासी महाजन गौंटिया ( 50) के रूप में हुई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर लाश का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार रात पुलिस को गश्त के दौरान उमरियापान के बावली मंदिर के समीप एक प्रौढ़ की लाश रक्त रंजिश अवस्था में मिली। प्रौढ़ की पहचान दूसरे दिन हुई।मृत पड़े प्रौढ़ के पास पत्थर के टुकड़े भी मिले। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। घटना को अज्ञात लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है।रविवार को पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस घटना स्थल के आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगलना शुरू कर दिया है।

