झुंझुनू।कस्बा पिलानी की वार्ड नंबर 19 की निवासी गरीब एवं निर्बल परिवार की महिला को रहने के लिए अब पक्का आशियाना मिलेगा|शिवशक्ति निर्बल कुटीर दात्री जनसेवा समिति पिलानी द्वारा चलाए जा रहे परमार्थ सेवा अभियान के तहत गरीब एवं निर्बल परिवार के लोगों को रहने के लिए पक्का आशियाना बना कर देने के कार्यक्रम में वार्ड नंबर 19 की निवासी गरीब परिवार की महिला के पक्के मकान की आधारशिला बिट्स पिलानी के प्रोफेसर अंशुमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में रखी गई| कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मास्टर शंभू दयाल वर्मा ने की| विशिष्ट अतिथि विद्युत विभाग के सहायक लेखा अधिकारी विनोद कुमार आलडिया बिट्स पिलानी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी किशोर सिंह व निरंकारी रोहिताश्व सिंह राठौड़ थे।सर्वप्रथम अतिथियों का समिति के पदाधिकारी सचिव दौलत गुर्जर रामदेव जी रूथला मास्टर हरि सिंह एवं ताराचंद ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भूमि पूजन कर विधिवत पक्के मकान के आधारशिला रखी मुख्य रखी।अतिथि ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा की निर्बल एवं असहाय की निस्वार्थ सेवा करना ही मानव का सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में पवन सिंह शेखावत विक्रम सिंह राठौड़ निर्मला पांडे सुमेर स्वामी,अतुल कुमार रूथला आदि मौजूद रहे।अंत में समिति के सचिव दौलत गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया।