रोड हादसे में पति पत्नी की मौत-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार

News Desk
1 Min Read
Untitled

 

कल शाम लगभग 6:00 बजे ग्राम डगरबाडा और और जमनयाई चौराहा के बीच हुआ बहुत बड़ा हादसा।
ग्राम साडेर निबासी श्री रतन सिंह बंजारा अपनी पत्नी के साथ सुबह अपनी पत्नी को ले कर मोटरसाइकिल से शमशाबाद मार्केट कुछ सामान लेने आया था। शमशाबाद से लौटते समय अपनी पत्नी के साथ अपने गांव जा रहा था। शमशाबाद से लौटते समय रतन सिंह अपनी पत्नी के साथ जब घर वापस जा रहा था तो रास्ते में ग्राम डंगरबाडा और जमनयाई चौराहे के बीच सिरोंज की ओर से आ रहै ।डंपर क्रमांक एमपी 04 एच ई 8191 से रफ्तार डंपर ने गाड़ी चालक को सामने से टक्कर मारी और दोनों पति पत्नीयों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। तुरंत बाद शमशाबाद पुलिस एवं शमशाबाद की विधायक श्री राजश्री सिंह मौके पर पहुचीं । शमशाबाद पुलिस ने घटनास्थल से डंपर को जप्त किया। और डंपर चालक मौके से फरार हो कर भाग निकला।

Share This Article
Leave a Comment