सिमरी खुर्द सड़क से लगे खेत की नरवाई में लगी आग-आंचलिक ख़बरें-भगवत सिंह लोधी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 6

सिमरी खुर्द सड़क से लगे खेत की नरवाई में लगी आग, किसानों में मचा हड़कंप सामूहिक प्रयास से खेतों में खड़ी फसलों तक आग पहुंचे से पहले पाया काबू

जबेरा क्षेत्र के सिमरी खुर्द सड़क से लगे खेतों में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात कारणों के चलते नरवाई में आग लग गई। हवा के साथ आग खेतों में पक्की खड़ी गेंहू की फसलों के तरफ तेजी से बढ़ने लगी। आग की लपटें करीब 10 फीट ऊंची उठने से किसानों में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी ओर आग लगने की खवर जैसे ही स्थानीय किसानों को लगी दौड़ा दौड़ मच गई. मौके पहुंचे सैकड़ों किसानों ने गीली पेड़ो की झाड़ियों से आग बुझाने चारों तरफ से टूट पड़े घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया दरअसल सड़क से लगे खेतो हार्वेस्टर से गेहूं कटवाया है। पूरे खेत में गेहूं की नरवाई पड़ी हुई है। अज्ञात कारणों के चलते दोपहर करीब 2 बजे नरवाई में आग लग गई। देखते ही देखते आग अनियंत्रित हो गई। तेजी से आग गेंहू खड़ी फसल व खेतो में रखे कुछ किसानों के बोझे की तरफ बढ़ रही थी। इससे किसानों को पक्की खड़ी गेंहू फसल में आग लगने का डर सता रहा था। इससे पहले खेतों तक आग पहुंचती सामूहिक प्रयास से आग पर नियंत्रण पा लिया गया में बाद में किसानों ने चारों तरफ फैलती आग बुझाने जी तोड़ मेहनत सफलता प्राप्त कर ली यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो खेत में दूसरे तरफ पक्की खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो जाती साथ ही सिमरी चिलोद बम्होरी आग लगने से खतरा पैदा हो गया था। लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

Share This Article
Leave a Comment