प्रधानपति के द्वारा अवैध रूप से डलवाई गई सिंघाड़ा की फसल-आंचलिक ख़बरें-प्रेमशंकर श्रीवास्तव

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 15 at 4.28.08 PM

 

प्रधानपति के द्वारा अवैध रूप से डलवाई गई सिंघाड़ा की फसल,कार्यवाही करने में हीलाहवाली कर रहे तहसील के *

नीलामी तिथि घोषित होने के बाद पुनः नीलामी तिथि बढ़ाकर तहसील के जिम्मेदार नीलामी प्रक्रिया में कर रहे खेल।

हरदोई – जनपद की सदर तहसील व ब्लॉक अहिरोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत अटवा कटैया में सैकड़ों बीघा सरकारी तालाबों में प्रधान पति द्वारा अवैध रूप से सिंघाड़ा की फसल डलवाई गई है, ग्रामवासी सुभाष चन्द्र पुत्र केवलराम की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सिंघाड़ा फसल की नीलामी होने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद तहसील के अधिकारियों ने नीलामी तिथि भी घोषित कर दी थी। उसके बावजूद सदर तहसील के अधिकारीगण सिंघाड़ा फ़सल टूटने का इन्तजार कर रहे हैं, शायद तहसील के अधिकारी भी सिंघाड़ा फसल की नीलामी में करना चाहते भारी गोलमाल।
आपको बता दे जिले की ब्लॉक अहिरोरी की ग्राम पंचायत अटवा कटैया में प्रधान पति द्वारा सैकड़ों बीघा सरकारी तालाबों में अवैध रूप से सिंघाड़ा फसल डलवाई गई है, जिसके संबंध में ग्राम वासी सुभाष चन्द्र पुत्र केवलराम ने तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया उसके बावजूद तहसील अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही होने पर समाजसेवी सुभाष चन्द्र ने जनपद के जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की, वही डीएम के निर्देश पर तहसील अधिकारीयों द्वारा प्रधान पति व सम्बन्धित लेखपाल व सिंघाड़ा फ़सल डालने वालों पर कोई कार्यवाही न करते हुए लेन देन कर सीधे नीलामी की तारीख दिनांक 31-10-2022 लगा दी थी। उक्त नीलामी की घोषित तिथि को ग्राम वासी बोली लगाने तहसील में पहुंचे तो वहां सम्बन्धित अधिकारी न होने पर बोली की तारीख दिनांक 09-11-2022 बढ़ा दी गई। पुनः ग्राम वासी बोली लगाने तहसील में पहुंचे तो वहां सम्बन्धित अधिकारी न होना बता कर बोली की अग्रिम तिथि 14-11-22 बता कर बोली लगाने वालों को अग्रिम तिथि न बता कर टरका दिया गया। जिससे साफ तौर पर ज्ञात होता है कि तहसील अधिकारियों व प्रधान पति द्वारा शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए सीधे तौर पर अपनी जेब भरने का काम किया जा रहा है। अब देखना यह है, कि जिलाधिकारी महोदय व उप जिलाधिकारी महोदया तहसील अधिकारियों व प्रधान पति पर कोई कार्यवाही करते हैं या फिर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालकर सम्बन्धित अधिकारियों व प्रधान पति को भ्रष्टाचार करने हेतु बढ़ावा देते हुए मामले को रफा दफा करने का काम करते हैं। हालाकि उक्त मामले में ग्राम पंचायत अटवा कटैया के निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र केवलराम ने 15 नवम्बर को पुनः जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त पूरे मामले का जिक्र करते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर जल्द जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Share This Article
Leave a Comment