अमृतपुर फर्रुखाबाद में चल रही भव्य श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिवस पर आचार्य आशीष बाजपेई जी महाराज ने पूतना वध की कथा सुनाई
फरुखाबाद अमृतपुर मे चल रहीं श्रीमदभागवत कथा मे, छठवे दिन आचार्य आशीष बाजपेई ने, पूतना बध क़ी कथा सुनाई. कथा को सुनकर सभी भक्त भावविभोर हो गए, जिसमें व्यास जी ने बताया कि, पूतना पूर्व जन्म में राजा बलि की पुत्री थी, तब इसका नाम रत्नमाला था. जिसका परमात्मा कन्हैया ने उद्धार किया, इस कथा में मुख्य अतिथि रामलखन और उनकी धर्मपत्नी समेत कई भक्त गण मौजूद रहे।