यूविन पोर्टल हेतु प्रदेश के प्रथम जिले के रूप में झाबुआ का चयन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 29 at 6.14.43 PM

 

झाबुआ 29 सितम्बर, 2022। नियमित टीकाकरण को सशक्त बनाए जाने हेतु यूविन पोर्टल को प्रदेश मे लॉन्च किया गया है जिसमें मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम झाबुआ जिले का चयन होकर, विकासखंड रामा अंतर्गत, उप स्वास्थ्य केंद्र कालीदेवी को लाइव किया गया है जो कि प्रदेश की सबसे पहले सत्र स्थल निर्माण की उपलब्धि जिला झाबुआ को मिली है। इस लाइव प्रक्रिया में राज्य शासन की ओर से डॉ संतोष शुक्ला संचालक टीकाकरण ,डॉ अश्विन भागवत राज्य टीकाकरण सलाहकार, इंजीनियर विपिन श्रीवास्तव राज्य कोल्ड चैन अधिकारी, डॉक्टर सौरभ पुरोहित उपसंचालक टीकाकरण, डॉ कपिल जादौन वरिष्ठ प्रोजेक्ट ऑफिसर यूएनडीपी ,इंदौर संभाग से मौसम जायसवाल प्रोजेक्ट ऑफिसर यूएनडीपी, जिले से डॉ जयपाल सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, योगेश माली जिला वैक्सीन एंड कोल्ड चेन मैनेजर व विकासखन्ड रामा से डॉ शैलेश बबेरिया बीएमओ, मोतीराम सैनानी बीपीएम के द्वारा संयुक्त वीसी के माध्यम से आनलाईन जुड़ते हुए कोवीन पोर्टल की तर्ज पर मध्यप्रदेश का प्रथम जिला जो कि यूविन पोर्टल लाइव लांच होकर कालीदेवी उप स्वास्थ्य केंद्र के महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती संगीता सिसोदिया के नियमित टीकाकरण के सत्रो निर्माण किया गया है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से भविष्य में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में लगने वाली गर्भवती माताओं तथा बच्चो मे जन्म से लेकर 16 वर्ष तक के टीको से बचाव वाली 11 जानलेवा घातक बीमारियों(टीबी,पोलियो, हेपेटाईटीस बी, पर्ट्युसिस, डिप्थीरिया,टीटेनस, निमोनिया, रोटा वायरस डायरियाँ, मेनिनजाईटिस, मिजल्स ,रूबेला,) से बचाने वाली टीको का ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण किया जा सकेगा तथा किसी भी समय पर उनके अपडेटेड टीकाकरण की स्थिति को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, संभाग, जिला, विकासखंड से हितग्राहियों की ट्रेकिंग की जा सकेगी। आगामी दिनों में समस्त बीएमओ/बीपीएम/बीसीएम/बीईई/नर्सिंग आफिसर/कोल्ड चैन हैंडलर/सीएचओ/महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ/टीका कर्मियों को पूर्ण प्रशिक्षित किया जा कर इस प्रक्रिया में पारंगत चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment