हर्ष फायरिंग की पुलिस ने जांच की शुरु ।बीजेपी के कई नेता मामले में फंसते आ रहे हैं नज़र-आंचलिक ख़बरें- एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 07 at 10.12.50 AM

हर्ष फायरिंग की पुलिस ने जांच की शुरु ।बीजेपी के कई नेता मामले में फंसते आ रहे हैं नज़र-आंचलिक ख़बरें- एजाज हुसैन

हरि मंदिर परिसर में भाजपा और व्यापारी नेताओं के शस्त्र पूजन के मौके पर लाइसेंसी शस्त्रों से हर्ष फायरिंग करने के मामले में बारादरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रकरण की विवेचना दरोगा प्रदीप कुमार को दी गई है। सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो के आधार पर उसमें दिख रहे भाजपा और व्यापारी नेताओं की पहचान की जा रही है। प्रकरण से जुडे़ वीडियो गुरुवार को भी सोशल मीडिया पर छाए रहे।WhatsApp Image 2022 10 07 at 10.12.46 AM

कई जगह वीडियो देख लोग कमेंट्स करते दिखे कि वीडियो में सभी के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं, उसके बावजूद हर्ष फायरिंग के मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट लिखी गई है। वीडियो में दिखने वाले नेता मंत्री, सांसद और विधायकों के करीबी बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नेताओं को यह डर सताने लगा कि विवेचक ने कहीं नाम खोल दिए तो मुश्किल में पड़ जाएंगे। इसलिए, उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

विजयदशमी के मौके पर बुधवार को कई भाजपा और व्यापारी नेता हरि मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन करने के लिए एकत्र हुए थे। पूजन के बाद मंदिर परिसर में भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने शस्त्रों से ताबड़तोड़ हवा में गोलियां चलाईं थीं। वीडियो में नेता एक दूसरे को अपने शस्त्र से गोली चलाने के लिए प्रेरित करते दिख रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

शस्त्र पूजन के उन लोगों ने भी फायरिंग की, जिनके पास शस्त्र नहीं थे। एक भाजपा नेता के पास रिवाल्वर का लाइसेंस नहीं है, लेकिन वह शस्त्र पूजन में रिवाल्वर लेकर पहुंचे थे। यह बात उन लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है, जो हर्ष फायरिंग में मौजूद रहे थे।

Share This Article
Leave a Comment