मोतीहारी जिले में नवदंपति की गला रेतकर हत्या, गांव में कोहराम, जानिए घटना के पीछे क्या है वजह
मोतीहारी। जिला अंतर्गत सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास गांव में सोमवार की रात एक नवदंपति की गला रेत हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छपरा बहास लाला टोला निवासी नथुनी मियां का 23 वर्षीय पुत्र तबरेज आलम और उसकी 21 वर्षीय पत्नी हसबुन नेशा अपने पैतृक आवास में सो रहे थे।इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
मंगलवार की सुबह परिजन व ग्रामीणों ने जब इस घटना को देखा तो कोहराम मच गया और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। घटना की सूचना लोगों ने फौरन थानाध्यक्ष रोहित को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घटना की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि तबरेज का एक वर्ष पूर्व ही हसबुन से निकाह हुआ था और हसबुन गर्भवती भी थी। थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं
मोतीहारी जिले में नवदंपति की गला रेतकर हत्या-आँचलिक ख़बरें-संतोष राउत
Leave a Comment
Leave a Comment