मुस्लिम समाज द्वारा ईद की नमाज अदा कर सद्भावना के साथ मनाई गई ईद-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 4

 

आज सम्पूर्ण देश मे मुस्लिम समाज ईद मना रहा है. झाबुआ मे भी आज मुस्लिम समाज ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करी. एक महीना रमजान के 30 रोजे रखने बाद कल रात मे चाँद निकलने पर, सारे समाज ने आज ईदगाह पर जाकर नमाज अदा किया. और देश मे सदा अमन और शान्ति बरकरार रहे, और देश की अखंड एकता बनी रहने के लिए भी दुआ मांगी. नमाज अदा कर आज समाजजनो ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी. वही झाबुआ विधानसभा विधायक कान्तिलाल भूरिया ने भी ईदगाह पहुँच कर, सभी को बधाई दी और लोगो से मिले।

 

Share This Article
Leave a Comment