आज सम्पूर्ण देश मे मुस्लिम समाज ईद मना रहा है. झाबुआ मे भी आज मुस्लिम समाज ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करी. एक महीना रमजान के 30 रोजे रखने बाद कल रात मे चाँद निकलने पर, सारे समाज ने आज ईदगाह पर जाकर नमाज अदा किया. और देश मे सदा अमन और शान्ति बरकरार रहे, और देश की अखंड एकता बनी रहने के लिए भी दुआ मांगी. नमाज अदा कर आज समाजजनो ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी. वही झाबुआ विधानसभा विधायक कान्तिलाल भूरिया ने भी ईदगाह पहुँच कर, सभी को बधाई दी और लोगो से मिले।