गर्मी धीरे-धीरे प्रचंड रूप धारण कर रही हैं और जल सभी के लिए अमृत समान होता है ग्रीष्म ऋतु में अगर किसी को राह चलते पानी पीने के लिए सुगमता से मिल जाए तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई और नहीं हो सकता है। झाबुआ नगर के वार्ड क्रमांक एक मेंआरेख शर्मा मित्र मंडल द्वारा ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ होने पर प्याऊ जल मंदिर का शुभारंभ काॅलेज मार्ग मोगली गार्डन के सामने किया गया|