विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 26 at 2.28.44 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय झाबुआ के तत्वाधान में शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम सेमलिया तहसील व जिला झाबुआ में नालसा (बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 26 मार्च 2022 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के मार्गदर्शन एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ लीलाधर सोलंकी के निर्देशानुसार जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल के द्वारा किया गया। शिविर में श्री कौशल ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी देते हुये छात्र/छात्राओं के उत्थान विकास के साथ की छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य, लैंगिक समानता एवं शिक्षा के लिए जागरूकता लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बालिकाओं सहित सभी महिलाओं से प्रत्येक गलत आचरण का प्रारंभ में ही विरोध करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि अन्याय के विरूद्ध उन्हें सजगता से खड़ा होना होगा। शिविर में शिक्षा का अधिकार, संवैधानिक अधिकार आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में स्कूल प्राचार्य एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहीं। शिविर में योजना से संबंधित पेम्पलेट वितरित किये गये तथा छात्र/छात्राओं को बिस्किट का वितरण किया गया। WhatsApp Image 2022 03 26 at 2.28.44 PM 1उक्त शिविर में लगभग 35 छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment