झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर, खाली हो रही चावल की रैक खाली करने के दौरान, वहा जमाये जा रहे चावल के थैलों में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जले हुए थेलो मे से चावल अलग कर, खराब माल की गिनती की जा रही है, सैकड़ों बोरिया जलकर खाक होने का अनुमान सामने आया है, रेलवे स्टेशन से मेघनगर एफ सी आई वेयरहाउस में, स्टॉक होने जा रहा था चावल, मेघनगर रेलवे रेक पॉइंट की घटना।