सचिव ने 15 वां वित्त की एक लाख राशि रखा अपने जेब में, सरपंच ने शिकायत देकर संबंधित अधिकारी को कराया अवगत.
जिला कटनी – जनपद ढीमरखेड़ा सीईओ विनोद पाण्डे को ग्राम पंचायत देवरी मंगेला की महिला सरपंच, रेशमा बाई आदिवासी और ग्रामीणों ने सचिव पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुये, शिकायत की गई है। लिखित शिकायत पत्र में हवाला दिया है कि, सचिव संदीप अग्रहरि ग्राम पंचायत के कार्यों में गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं। शासन द्वारा संचालित योजनाएं 15वां वित्त की एक लाख राशि अपने निजी स्वार्थ के लिए निकाल ली गई है, और ग्राम पंचायत में किसी भी कार्य का निर्माण नहीं कराया गया है। सचिव ग्राम पंचायत कार्यालय कभी कभार पहुंचता है। ग्राम पंचायत के समस्त दस्तावेज अपने घर में रखता है जिससे ग्रामीणों को भटकना पड़ता है। इसके अलावा ग्राम पंचायत में मासिक बैठक के दौरान भी सचिव नदारद रहता है। जिससे ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी नहीं लग पाती। सचिव की मनमानी के कारण ग्राम पंचायत में विकास कार्य ठप पड़े हुये हैं। जिससे असंतुष्ट सरपंच और ग्रामीणों ने शिकायत करते हुये सचिव की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है ।