झाबुआ , क्रेडिट एक्सेल ग्रामीण लिमिटेड और के्रडिट एक्सेल इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में होनहार छात्रा कुमारी कुमकुम सोनार्थी जिन्होने दसवी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह में क्रेडिट एक्सेल ग्रामीण लिमिटेड सें लाइसन आफिसर घनेन्द्र सिंग बुंदेला, डिविजन मेनेजर लोकेश राठौर, एरिया मेनेजर जितेन्द्र वर्मा, ब्रान्च मेनेजर दीपक मालवीया उपस्थित रहे।
कलेक्टर महोदया के द्वारा छात्रा के उज्जवल भविष्य कि कामना की एवं क्रेडिट एक्सेल ग्रामीण एवं क्रेडिट इंडिया फाउडेसन के सराहनीय कार्य कि प्रशंसा कि, कम्पनी के ग्रामीण विद्या कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रा को रुपये (23380ः) सर्टिफिकेट, बेग, वाॅटर बाटल प्रदान की गई।