सलेहा में प्रतिबंध के बावजूद शटर खोल कर दिन भर बेची गई शराब. ठेके के कर्मचारियों से पूछने पर अभद्रता और मारपीट पर उतारू. थाना प्रभारी को जानकारी देने के बाद भी नही हुई कार्यवाही. स्थानीय पुलिस की शह पर शराब ठेकेदार नही माना शासन के आदेश. सूत्रों के हवाले से मोटी रकम की दम पर स्थानीय प्रशासन को करा रखा है चुप. कई बार पेट्रोलिंग करती गाड़ी भी गुजरी ठेके के सामने से पर शराब दिनभर बिकती रही. थाना प्रभारी सलेहा की भूमिका संदिग्ध. क्या जांच होगी या प्रशासन यूं ही चुप रह कर ठेकेदार को मनमानी करने की खुली छूट देता रहेगा? सच्चाई सामने लाते ही झूठे आरोपों में फसाने की साजिशे हुई तेज. आप भी वीडियो देखिए, कैसे धमकी देते हुए दिख रहे है ठेका कर्मचारी, आखिर इनकी गुंडा गर्दी के पीछे किसका हाथ है.
प्रतिबंध के बावजूद शटर खोल कर दिन भर बेची गई शराब-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
