मिशन नगरोदय के शुभारंभ पर ऑडिटोरियम में स्थानीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जिला कटनी – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर भोपाल से मिशन नगरोदय का शुभारंभ किया। मिशन नगरोदय के तहत 21 हजार करोड़ के विकास कार्यो का शुभारंभ सहित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिक निगम द्वारा बस स्टेण्ड स्थित आडिटोरियम परिसर में मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि मुड़वारा विधायक श्री जायसवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का संकल्प हर जरूरतमंद व्यक्ति को पक्के मकान की सुविधा व संकल्प के अंतर्गत लगातार राशि का वितरण करना और राशि में भ्रष्टाचार न हो, इसके लिए सीधे हितग्राहियों के खातों में सीधे राशि भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर में पेयजल की कमी है और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नर्मदा नहर के वेस्ट वॉटर को भी कटनी नदी तक पहुंचाने का प्रयास प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं और जनप्रतिनिधि भी अपनी निधि से पेयजल की उपलब्धता के प्रयास जारी हैं। पूर्व महापौर श्री श्रीवास्तव ने नगर में चल रहे विकास कार्याें पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन को सुविधाएं उपलब्ध कराने लगातार काम कर रही है।
इससे पहले कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास बनाने में महंगाई भी एक कारण है और ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को सस्ते दर पर सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास प्रशासन कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयास करेंगे कि नगर के हितग्राहियों को भी राहत दी जा सके ताकि वे अपने पक्के मकान का सपना पूर्ण कर सकें। उन्होंने कहा कि आज ही 700 और पीएम आवास की स्वीकृति व सत्यापन किया गया है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि अभी भी बहुत से पात्र हितग्राही हैं, जिनको लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए जनप्रतिनिधि सहयोग प्रदान करें और उनके आसपास के जो हितग्राही हैं, उनको योजना का लाभ दिलाएं। उन्होंने हितग्राहियों से अपने मकानों में कुछ राशि अपनी ओर से खर्च कर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने व शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी से सहयोग का आग्रह किया। आयुक्त नगर निगम सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिक निगम कटनी के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पूर्ण आवासों के 625 हितग्राहियों का गृह प्रवेश और 13 नवीन आवासों का भूमिपूजन हुआ। योजनान्तर्गत 24 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि 24 लाख, 68 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि 68 लाख और 338 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि 169 लाख रुपये जारी हुई। कार्यक्रम के दौरान कुल 430 हितग्राहियों को 261 लाख की राशि उनके खाते में अंतरित सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 15 हितग्राहियों को प्रति हितग्राही के मान से 20 हजार के ऋण, स्वरोजगार योजना के तहत 3 हितग्राहियों को 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का ऋण और समूह बैंक लिंकेज के दो समूहों को राशि 2.25 लाख की राशि का वितरण अतिथियों ने स्थानीय कार्यक्रम में किया। कार्यक्रम के दौरान 826.71 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण सांकेतिक रूप से किया गया।