प्रदेश के मुख्यमंत्री पांच जुलाई को जनपद आकर करेंगे वन महोत्सव का शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 03 at 7.14.10 AM

 

कमिश्नर व डीआईजी ने डीएम-एसपी के साथ किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

चित्रकूट: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच जुलाई को वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। आगामी पांच जुलाई को जनपद में सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शनिवार को कमिश्नर व डीआईजी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त दिनेश कुमार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा विपिन कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के साथ थाना बहिलपुरवा अन्तर्गत ग्राम सेहरिन मजरा मड़ैय्यन का आगामी पांच जुलाई को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल, पौधारोपण स्थल एवं हैलीपैड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जायजा लिया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय, प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित, रेंजर, थाना प्रभारी बहिलपुरवा, पीआरओ वीर प्रताप सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment