ग्राम पोड़ी में आम के हरे भरे दो वृक्षों को काट कर बनाया लकड़ी, राजस्व मौन-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read

जिला कटनी – तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी कला बी में, ग्राम के ही नागरिक अर्जुन पटेल पिता दशरथ पटेल द्वारा, शासकीय राजस्व की भूमि में लगे दो आम के हरे-भरे वृक्षों को काटकर, लकड़ी में तब्दील कर दिया गया है। ग्राम के निवासी राज कुमार दहिया ने बताया कि, जब अर्जुन पटेल द्वारा, आम के हरे पेड़ों को काटा जा रहा था, उसी समय फोन के माध्यम से हल्का पटवारी निरंजन पटेल एवं, पंचायत सचिव को जानकारी दी गई थी, किंतु 15 से 16 दिन बीत जाने के बाद भी हल्का पटवारी राजस्व द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। सवाल यह उठ रहा है कि, राजस्व हल्का पटवारी एवं पंचायत सचिव को जानकारी देने के बाद, 15 से 16 दिन बीत जाने के बावजूद भी चुप्पी साधे क्यों बैठे हैं. आखिर कारण क्या हो सकता है। मामला संदेश जनक प्रतीत हो रहा है।
प्रभारी तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे ने बताया की, इस संबंध में बिल्कुल भी जानकारी सामने नहीं आई है, पटवारी से इस संबंध में जानकारी लेकर मामले की जांच करवाई जायेगी।

 

Share This Article
Leave a Comment