चिड़ावा एसडीम ने किया औचक निरीक्षण

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 13 at 11.57.03 AM

संजय सोनी

गिडानिया आंगनवाड़ी केंद पर नहीं मिला एक भी बच्चा

बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार पर ना निर्माता कम्पनी का नाम,ना ही एक्सपायरी तिथि

झुंझुनू। उपखंड अधिकारी चिड़ावा जगदीश प्रसाद गौड़ व उपखंड अधिकारी सहायक कैलाश सिंह कविया द्वारा आज खेमू की ढाणी, गिडानिया में आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र खेमू की ढाणी,आंगनवाड़ी गिडानिया,पशु उप-स्वास्थ्य केंद्र गिडानिया (बंद) ताला लटका हुआ मिला।पशुधन सहायक अनुपस्थित मिला।पीएचसी गिडानिया का निरीक्षण करते समय मेल नर्स कृष्ण सिंह द्वितीय अनुपस्थित मिला जिसपर उपखण्ड अधिकारी चिड़ावा जगदीश प्रसाद गौड़ ने अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।आंगनवाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में पोषाहार में खिलाये जाने वाले चावल गुणवत्तापूर्ण नहीं पाए गए,साथ ही चावल काफी समय पुराने मिले। वहीं आंगनवाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले पोषाहार सामग्री के पैकेट पर निर्माता कंपनी का नाम व उपयोग की अंतिम तिथि भी अंकित नहीं पाई गयी।उप-खंड अधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय आंगनवाड़ी केंद्र गिडानिया पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला।

Share This Article
Leave a Comment