गाजियाबाद में हुआ सुपर मॉम और किड्स डांस शो-आँचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 14 at 3.11.15 PM

गाजियाबाद संवाददाता: शहर के नवयुग मार्किट में जैन पार्टी हाल में मानविका फिल्मस ने भविष्य एजूकेशन एण्ड पर्फोर्मींग आर्ट फाऊंडेशन के बैनर तले एजीएस सुपर मॉम एवं किड्स डांस शो का सफल आयोजन किया।
एजीएस के डायरेक्टर अमित गर्ग जी ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछ्ले 3 सालों से शहर की मॉम्स के छिपे हुनर को बाहर लाने के उद्देश्य से किया जाता है जिसमें साथ में छोटे बच्चों के लिये डांस की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है।इस अवसर पर भविष्य फाऊंडेशन ने शहर में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की और लोगों से इस मुहीम का साथ देने की अपील की।फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता जी ने बताया कि ये जागरूकता अभियान लोगों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताने के लिये है।

WhatsApp Image 2020 01 14 at 3.11.14 PMइस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी तरुण गोयल जी ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से शहर की प्रतिभाओं को एक मन्च मिलता है और उनका हुनर निखार लेता है।कार्यक्रम में दिल्ली से भविष्य फाऊंडेशन की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अंजलि शर्मा और प्रीती जी ने भी संस्था को और उसके उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का प्रण लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट दीपक गुप्ता ने की और संचालन नीता भार्गव ने किया।किड्स शो में सोनू एसडी एवं खुशाली शर्मा ने तथा सुपर मॉम में रचना वार्ष्णेय एवं वैशाली अस्थाना ने जज की भुमिका को अंजाम दिया।इस कार्यक्रम में समाजसेवी नमिता भल्ला, पूजा गिल्होत्रा, कमलेश गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, नुपुर गुप्ता, नीतू चौधरी, कुलदीप जान्गिड़ आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment