सुपौल-जब साइकिल से औचक निरीक्षण करने सदर थाना पहुँच गए एसपी-आंचलिक ख़बरें-नज़ीर आलम के साथ आज़ाद

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 53

https://youtu.be/z9HFJ9hOFPk
–एसपी मनोज कुमार देर शाम अचानक साइकिल से सदर थाना औचक निरीक्षण करने पहुँच गए जिसके बाद थाना में अफरातफरी का आलम हो गया ,साइकिल से थाने पहुँचे एसपी ने थाना के बाहर एक फरियादी को देखा तो उनसे थाना आने की वजह पूछा गया जिसपर फरियादी ने एसपी को सारी बात बताई जिसके बाद एसपी के समुचित अस्वासन के बाद फरियादी अपने घर चले गए ,इस दौरान खास बात ये रही कि जिले में इस तरह का औचक निरीक्षण किसी भी एसपी द्वारा पहली बार की गई है लिहाजा पुलिस वालों को भी अचंभा लगा,खैर एसपी ने थाना में विभिन्न चीजों का जायजा भी लिया मौके पर मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष रमा शंकर से एसपी ने विभिन्न मामलों पर बात चीत भी की गई और थाना का जायजा लिया गया ।

Share This Article
Leave a Comment