ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित-आंचलिक ख़बरें-रवि धाकड़

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 12 at 5.53.15 PM

सीईओ जिला पंचायत ने दिये कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की गत दिवस जिला पंचायत सभागार में समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के समस्त योजना प्रभारीयो के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर, विजयपुर, कराहल, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एपीओ, एएओ उपस्थित थे।

सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने मनरेगा योजनांतर्गत फूटे तालाब, स्टाप डेम, चेकडेम, संरचनाओ की मरम्मत कर जल संरक्षण क्षमता में वृद्धि करना है, जिससे उपयोगकर्ता समूह मछलीपालन, सिंघाडा उत्पादन, सिचाई क्षमता में वृद्धि कर आजीविका से जोडा जा सकें का सर्वे कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देशों के साथ ही ग्राम पंचायतो में लेवर बजट के अनुसार प्रगति अर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया, ऐसे प्रगतिरत कार्य जो पूर्ण हो चुके उनकी सीसी फीड करने के निर्देश प्रदान किये, एक्टिव वर्कर की आधार सिंडिंग को शत प्रतिशत करने, सीटीआर एप फोटो अपलोड करने के निर्देशित किया। साथ ही लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतो का तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार प्रधानमत्री आवास योजना अंतर्गत आवासों के रजिस्ट्रेशन तथा आवास पूर्णता की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संस्थागत, सामुदायिक सोकपिट लीज पिट, के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। सेग्रिगेशन शेड (कचरा भण्डारण केन्द्र) सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये, सेग्रिगेशन सेड को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। नाली निर्माण की टीएस एवं कार्य प्रारंभ करने की समीक्षा की गई। डोर टू डोर कचरा संग्रहण के निर्देश दिये गये। सामुदायिक कचरा पेरी निर्माण को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये।

सीईओ श्री शुक्ल ने संबल योजनांतर्गत भौतिक सत्यापन हेतु लंबित प्रकरणों को तत्काल भौतिक सत्यापन करने, एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत अमरूद के पौधे लगाने के साथ साथ औषधीय पेोधे लगाने तथा मॉ की बगियॉ के कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये।

Share This Article
Leave a Comment