पर्यावरण विभाग की रिपोर्ट जनता के हक में
सतना – रीवा जहरीली हवा, प्रदूषित पानी और सीमेंट से परेशान बिरला परिक्षेत्र के रहवासियों को प्रदूषण से मुक्ति मिल सकती है । इसके लिए जिला प्रदूषण अधिकारी के.पी सोनी ने सार्थक पहल करते हुए अपनी रिपोर्ट ऊपर भेजी है । गौरतलब है कि विगत महा विभाग ने घुरडागं क्षेत्र में हवा पानी की गुणवत्ता परख का नमूना एकत्रित किया था । सूत्रों ने हमारे घूमते आईने को बताएं कि प्रदूषण विभाग ने क्षेत्र में प्रदूषण का मानक स्तर से अधिक पाया गया है जिसकी रिपोर्ट ऊपर भेजी गई है । गौरतलब है कि यह परिक्षेत्र बिरला सीमेंट व केबिल के चलते सतना जिले मुख्यालय में प्रदूषण का केंद्र बिंदु बना हुआ है । यहां रहवासियों में श्वास,अस्थमा,सिलोकोसिस , चर्म रोग, टीवी जैसी घातक बीमारियां जहरीली हवा, धुआं व डस्ट से लग रही है । वहीं प्रदूषित पानी से जनता को अंदरुनी शारीरिक बीमारियां लग रही है । के.पी सोनी व उनकी टीम ने जनता के हक में अपनी रिपोर्ट भेजकर अपनी अहम भूमिका निभाई है, अब शासन में बैठे उच्च अधिकारियों का दायित्व है कि वे साबित करें कि नियम व जनता से बड़ा कोई नहीं है ।
अब केंद्रीय दल भी पहुंचा
जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता शर्त यह है कि गोंदी मीडिया जनता का साथ दे । आखिर इस क्षेत्र में जहर बन चुके प्रदूषण की आवाज सतना से भोपाल और दिल्ली तक पहुंची है, और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर नमूने प्राप्त किए हैं । उम्मीद है कि अब जनता के साथ न्याय होगा ।
बोनांजा परोस रहा और नौनिहालों को बीमारी
क्षेत्र में स्थित बोनांजा स्कूल नौनिहालों को बीमारी बांट रहा है के.जी से बारहवीं तक के नौनिहाल यहां जहरीले प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैं लेकिन स्कूल प्रबंधक के पास बचपन बचाने का कोई उपाय नहीं है ।
लो कर लो बात सतना में भूत शराब बेचता है
आबकारी की खाज है निलेश गुप्ता
होली के ड्राई डे में लाखों की शराब बेचने वाले सब इंस्पेक्टर शासन के नहीं अवैध संदिग्ध गुणवत्ता वाली शराब बेचने वालों की नौकरी करते हैं, अभी बजरहा टोला में संदिग्ध शराब कांड की स्याही सूखी भी नहीं कि भेजा खाना में फिर अवैध शराब ने सुर्खियां बटोर ली । आबकारी अधिकारी को तो अपने बंगले के रंग रोगन व साज-सज्जा से ही फुर्सत नहीं है । अवैध शराब तस्कर शासन के राजस्व को चूना लगा रहे हैं वे चैन की बंसी बजा रही है । कितने आश्चर्य की बात है कि जहां बल्क लीटर शराब जप्त की गई वहां आबकारी को कोई आदमी नहीं मिला जाहिर यह शराब यहां कोई भूत लाया होगा और वही बेच रहा होगा । सूत्रों का कहना है कि आबकारी की खाज निलेश गुप्ता ने ही तस्करों को भगाया और अब तोड़ बटे् के प्रयास हो रहे हैं ।
बिरला क्षेत्र के रहवासियों को प्रदूषण से मुक्ति की उम्मीद-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment