(फर्जी बिलो की भरमार नए पम्प की रिपेरिग ओर नमम्बर माह में पानी की ब्यवस्था में खर्च किये 36, 110 रुपये)
जिला दमोह की जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत धनगोर कला, जो कि मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर स्थित है।जहाँ पर सरपँच सचिव द्वारा लाखो रुपये नलजल योजना में खर्च कर दिए फिर भी लोगो को नही मिल रहा है पानी।कागजो में दर्शाए गए कई पाइप लाइन विस्तार मगर मोके पर लोगो ने बताया कि पँचायत द्वारा एक भी पाइप नही लगाया गया है।सरपँच सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के लोगो को लूटा गया है।गर्मी के इस मौसम में सरकार ने लाखों रुपये दिए ताकि धनगोर की जनता प्यासी इधर उधर ना भटके।ग्राम पंचायत की लापरवाही से तंग आकर लोगो ने सी एम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करवा दी ओर इससे पहले भी पँचायत से कई बार कर चुके हैं शिकायत,मगर सरपँच सचिव की मनमानी के चलते लोग प्यासे मरने को मजबूर हो चुके हैं।सरकार ने लाखों रुपये भेजे थे जो सरपँच सचिव ने इस तरह उपयोग किये दिनाक एक जून 2021 को पाइप लाइन विस्तार कराया, धनगोर कला के लिए 60,888रुपये निकाले गए।दिनाक दो नवम्बर 2021 पाइप लाइनविस्तार एवम इलेक्ट्रिक मोटर पम्प नया खरीदा, एवम नए पम्प कि रिपेरिग के लिए 93,923रुपये निकाले गए. धनगोर कला के लिए दिनाक दस अगस्त 2021 को पाइप लाइन विस्तार के लिए, 17110 रुपये निकाले गए. भहेरिया माल के लिए
दिनाक इक्कीस नवम्बर 2021 को पाइप लाइन रिपेरिग के लिए राशि 21,830 निकाले गए।दिनाक आठ सितम्बर 2021 को मोटर पम्प रिपेरिग के नाम पर, 14,800 की राशि आहरित की गई।दिनाक सोलह अगस्त 2021 को पाइप लाइन विस्तार हेतु, ग्राम धनगोर कला के लिये 56,681 की राशि निकाली गईओर दिनाक इक्कीस अक्टूबर 2021 को पानी की ब्यवस्था में 36,110रुपये खर्च किये गए। यह खर्च सिर्फ वर्ष 2021 का इससे पहले 2020 में देखे तो, उसमे में भी लाखों रुपये इसी तरह से खर्च दिख रहा है। पँचायत द्वारा लोगो को परेशान किया जा रहा है, पानी की ब्यवस्था ना बनाकर ,सरपँच सचिव और अधिकारी मिलकर स्टीमेट बनाकर लाखो रुपये निकाल लेते हैं और काम नही करते और जनता के हिस्से का पैसा खुद डकार लेते हैं। सन्त कुमार ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर ,हेमराज ठाकुर,चोखे लाल ठाकुर,विन्द्रावन यादव, शोभा राम यादव, एवम समस्त पँचायत निवासियों ने मिलकर सी एम हेल्प लाइन पर शिकायत 17023541 दर्ज करवा कर शासन को अपनी समस्या बताई तथा जल्द से जल्द पानी की ब्यवस्था बनाने का निवेदन किया।
धनगोर पँचायत के सचिव दसरथ लोधी को फोन लगाया तो, उन्होंने बताया कि लोग लाइन में मोटर लगा लेते हैं तराई करने और में अभी आराम कर रहा हु कल करेंगे बात