बैरसिया:: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गए हैं इसी कड़ी में ग्राम पंचायतों के सरपंचों के निर्वाचन और परिणाम के बाद अब ग्राम पंचायत के संचालक मंडल यानी उपसरपंच का निर्वाचन प्रक्रिया आज सोमवार को पंचों के मतदान उपरांत पूरी होगी। बैरसिया जनपद पंचायत के सीईओ दिलीप कुमार जैन के मुताबिक बैरसिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली 125 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का निर्वाचन होगा जिसमें ग्राम पंचायत के पंच मतदान कर या आपसी सहमति पूर्वक उप सरपंच चुनेंगे उपसरपंच के चुनाव हेतु प्रशासन द्वारा निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं वे पंचायत भवन में निष्पक्ष और नियम पूर्वक उप सरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करेंगे जहां कुछ ग्राम पंचायतों में उप सरपंच निर्विरोध भी चुने जा सकते हैं और कहीं-कहीं उप सरपंच के लिए भी कांटे की टक्कर होने की संभावनाएं सूत्रों द्वारा बताई जा रही है।