नौकरी झांसा देकर ठगों ने युवक का पासपोर्ट छीनकर छोड़ा स्पेन के जंगल मे-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
logo

 

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तीन ठगों पर दर्ज किया मुकदमा

विदेश भेजने के नाम पर ठगों ने एक युवक से 26 लाख रुपए ऐंठ लिए। पैसे लेने के बाद ठग ने उसे स्पेन भेज दिया और उसका पासपोर्ट भी अपने कब्जे में लेकर युबक को स्पेन के जंगल मे भटकने को छोड़ दिया। ठगी का शिकार होने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से कि जिसपर पुलिस ने तीन ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
ग्राम फाजलपुर निवासी मनदीप कौर पत्नी चरन जीत का कहना है कि उसके यहां साहिब जीत सिंह निवासी ग्राम सैदपुर खुर्द व मंजीत सिंह निवासी ग्राम फाजलपुर थाना बहेड़ी का आना जाना था। एक दिन दोनों युवकों ने उसके पति से कहा कि उनके दोस्त का अमेरिका विदेश मंत्रालय में जान पहचान है और वह उसका अमेरिका का वीज़ा लगवाकर उसकी 5 लाख रुपए महीना की नौकरी लगवा देंगे। इसपर जब उसके पति ने अमेरिका जाने का खर्चा पूछा तो दोनों युवकों व उनके एक साथी ने कहा कि 30 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके बाद मामला 26 लाख रुपए में तय हो गए और फिर उसके पति ने रिश्तेदारों से उधर लेकर 7 लाख रुपए उक्त युवकों को दे दिए। इसके बाद उक्त युवकों ने उसके पति को अपने एक साथी के साथ स्पेन भेज दिया। इसके बाद उक्त युवकों ने कहा कि एजेंट परेशान कर रहा है और हमें बाकी रुपए देने होंगे। युवकों के काफी दबाव बनाने पर उसने 19 लाख रुपए में अपने ननद की ज़मीन का बैनामा संदीप कुमार के नाम करवा दिया। कुछ दिन बाद उसके पास पति का फोन आया और उसके पति ने कहा कि उक्त लोगों ने उसके साथ धोका किया है और उसका पासपोर्ट भी छीन लिया है और स्पेन के जंगल मे मुझे छोड़ दिया है ।
युवकों से पूछने पर उक्त लोगों ने उससे कहा कि हमारा काम सिर्फ विदेश भेजना है। ठगी का पता चलने पर उसने अपने पति को वापस बुलाने और पैसे देने के लिए कहा तो उक्त लोगों ने उससे कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो उल्टा तुम्हारे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा देंगे। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की जिसपर पुलिस ने साहिब जीत सिंह, मनजीत सिंह समेत संदीप कुमार निवासी भदईपुरा रुद्रपुर ऊ धमसिंह नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share This Article
Leave a Comment