जेएमसी ईंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारीयो – कर्मचारियों को छूटे हुए कोवीड 19 के टीके लगाए गए
झाबुआ, 10 अगस्त 2022। म.प्र. झाबुआ सिंचाई परियोजना के अंतर्गत पिलीया खदान मे स्थित जेएमसी ईंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारीयो -कर्मचारियों के छूटे हुये कोवीड 19 के टीके डॉ. राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी के सुपरविजन मे टीम दल मे सुपरवाइज़र प्रेमलता भाटी, सीएचओ श्रीमति आलमबाई डावर, एएनएम श्रीमति अनिता मैड़ा के द्वारा टीके लगाये गये। कंम्पनी की और से मैनेजर कुद्दी पिद्दी राजु, एडमिन राजशेखर घोष, हेल्थ सुरक्षा अधिकारी गोविंद कुमार झा का सराहनीय योगदान होकर कंम्पनी के 85 से अधिक हितग्राहीयो को कोवीड के टीके लगाये गये।