वन स्टॉप सेंटर (सखी), झाबुआ म.प्र.
झाबुआ, 01 सितम्बर 2022। वन स्टॉप सेंटर (सखी) झाबुआ कि शुरूआत वर्ष 2018 के माह अगस्त से हुई थी वन स्टॉप सेंटर में पांच सेवाएं दी जाती है। पुलिस सहायता, आश्रय सुविधा, कानूनी सहायता, परामर्श सेवा, स्वास्थ्य सेवा इन पांच सेवाओं के साथ आपातकालीन स्थिति में भी महिलाओं को सेवा दी जाती है।
वन स्टॉप सेंटर में कुल 580 प्रकरण दर्ज हुये, जिसमें 33 को आश्रय सुविधा दी जाकर परिवार में पहुंचाया, 42 विधिक सहायता में गये, 440 का निराकरण किया समझौता कर उनका परिवार जोड़ा ओर फोलोअप चल रहा ओर 65 प्रकरण का परामर्श वन स्टॉप सेंटर में चल रहा है। यहा पर श्रीमती लीला परमार प्रशासक है एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र अंतर्गत है।

