भाजयुमो के युवा जोड़ों अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिताएं संपन्न हुई-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 17 at 12.43.36 AM

सैकड़ों युवाओं ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया
ग्वालियर । भारतीय जनता युवा मोर्चा,ग्वालियर महानगर द्वारा यूथ कनेक्ट अभियान के अंतर्गत तीनो विधानसभा (ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व,ग्वालियर दक्षिण) में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में सैकड़ों युवा और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
यह जानकारी भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने दी ।
इसी तारतम्य में ग्वालियर विधानसभा का कर्यक्रम होटल शेल्टर पडाव में आयोजित हुआ । अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अभय चौधरी जी,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी जी,प्रतीक तिवारी,श्री हरीश यादव,श्री राहुल पचौरी,श्री रोहित भाटिया जी,राहुल भदौरिया,श्री निशांत राय उपस्थित रहे
ग्वालियर पूर्व विधानसभा का कर्यक्रम बाल भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम में बीज निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल जी,श्री अरुण चतुर्वेदी जी,श्री कमल माखीजानी जी,श्री विनोद शर्मा जी,प्रतीक तिवारी,मंडल अध्यक्ष श्री उमेश भदौरिया,श्री हरिओम झा,श्री अवधेश सिंह तोमर जी,श्री राजकुमार यादव,श्री राहुल धमोले मौजूद रहे ।WhatsApp Image 2022 05 17 at 12.43.36 AM 1

वहीं ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का कार्यक्रम मुखर्जी भवन में हुआ । कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जयप्रकाश राजौरिया जी, ,श्री विवेक जोशी, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री जवाहर प्रजापति जी, जिला महामंत्री श्री हरीश मेवाफरोश जी जी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गण श्री सतीश साहू,श्री मनोज मुताटकर,श्री चेतन मंडलोई,श्री कुलदीप यादव,श्री प्रिंस मझवार,श्री नीरज जैन,श्री अंकित राजपूत मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में जूरी मेंबर के तौर पर श्री सतेंद्र दुबे,श्री रविकांत अदालतवाले,श्री राकेश शर्मा,श्रीमती नीति पांडेय जी उपस्थित रहीं।
तीनों विधानसभा मिलाकर लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया,कार्यकर्ताओं ने 100 से ज़्यादा कोचिंग व प्रमुख महाविद्यालयों में जाकर सघन संपर्क किया था ।
भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने नव भारत मे युवाओं की भूमिका,महिला सशक्तिकरण,डॉ आंबेडकर जी,पर्यावरण,आपातकाल 1975,नई शिक्षा नीति,स्टार्टअप इंडिया,आत्मनिर्भर भारत,आज़ादी का अमृत महोसव,जनजातीय योद्धा,योग और आध्यत्म जैसे समसामयिक विषयों पर अपने प्रभावी विचार प्रस्तुत किये
तीनो विधानसभा में भाजयुमो के भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया ।

Share This Article
Leave a Comment