झाबुआ, 20 सितम्बर 2022। आज थांदला में म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंर्तगत संचालित सर्वोदय संकुल स्तरीय संगठन की वार्षिक आम सभा का आयोजन आजीविका भवन थांदला में किया गया। संकुल स्तरीय संगठन में 39 गांव के 44 ग्राम संगठनों में गठित 520 स्वय सहायता समूह के पदाधिकारी उपस्थित हुए। जिसमें मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक थांदला के बैंक मैनेजर और म प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित हुए थे आम सभा में संकुल के अध्यक्ष के द्वारा संकुल की अब तक की यात्रा के बारे में बताया और आय व्यय और प्राप्ति भुगतान की विस्तृत जानकारी दी और 200 समूहों को इस वित्त वर्ष में 450 लाख रुपए का नकद साख सीमा (सीसीएल) के अंतर्गत ऋण प्राप्त हुआ है और आगमी वित्त वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा की गई और सभी उप समितियो और कर्मचारियों की समीक्षा की गई और संकुल के अंदर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ग्राम संगठन, स्वय सहायता समूह और बैंक सखी को पुरस्कृत किया एमपीजीपी बैंक मैनेजर के द्वारा भी सभी को संबोधित करते हुए संकुल को बैंक की तरफ से पूरा सहयोग देने और संकुल के द्वारा अच्छा कार्य किया जाने पर प्रशंसा की ओर जिला परियोजना प्रबंधक सर के द्वारा सभी संगठनों के नियमपूर्वक संचालन और सभी संगठनों में नेतृत्व परिवर्तन और नियमित सामाजिक अंकेषण पर विस्तृत चर्चा की गई और समूह से जुड़ी हर एक दीदी को आजीविका गतिविधियों से जोड़ना और लखपति बनाना है।. आम सभा के समापन पर संकुल के सचिव के द्वारा सभी के द्वारा उपस्थित होने पर ध्यानवाद दिया इस कार्यक्रम में थांदला विकास खंड के मिशन कर्मचारी और अन्य सहयोगी संस्था के सदस्य उपस्थित थे।