पूर्व केंद्रीय मंत्री जननेता स्व. राजेश पायलट की जयंती मनाई गई-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

News Desk
1 Min Read
sddefault 94

जिला कांग्रेस कार्यालय पर अशोक दांगी बगदा की अध्यक्षता में पूर्व केंद्रीय मंत्री जननेता स्व. राजेश पायलट की जयंती मनाई गई।
सर्व प्रथम उनके चित्र माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गई।
समस्त कांग्रेस पदाधिकारीओ ने राजेश पायलट के जीवन पर प्रकाश डाला।
जिला अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा राजेश पायलट जमीन से जुड़े एक साहसी नेता थे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अविस्वस्रणीय योगदान रहा ।

कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप गुर्जर ने किया।

नारायण सिंह बाबूजी,अजय शुक्ला,पातीराम पाल, रामदास उत्साही,मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,सौरभ राजपूत,रिंकू यादव,आशीष तिवारी,जसवंत पाल,विक्रम दांगी तेंडोंत,विक्रम दांगी दतिया,अमरीश बाल्मीक आदि ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी .एल केन, रामकुमार मोंगिया,आशीष तिवारी,स्वदेश अहिरवार,पुष्पेन्द्र पारासर,जितेंद्र प्रजापति, नितेश गुर्जर पठरा, अनुज पाठक , आदि बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share This Article
Leave a Comment