“निरंतर निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य करते रहते हैं समाजसेवी श्यामू ठाकुर”
दतिया,सेवढा में श्रीमद् भागवत कथा के चल समारोह में समाजसेवी श्यामू ठाकुर के द्वारा, हनुमान चौराहे पर सरवत वितरण का कार्य संपन्न किया गया. जिसमें समाजसेवी कृष्ण सिंह यादव, राहुल चौरसिया, राम कुमार विश्वकर्मा, किन्ना खागट समेत नगर के प्रबुद्ध जन शामिल हुए. वंही कृष्ण सिंह यादव ने कहा कि, बिना स्वार्थ के सेवा करना ईश्वर की सेवा करना के बराबर है. समाजसेवी श्यामू ठाकुर के द्वारा, जो बड़े-बड़े विद्वानों के गुरु वचनों को मानकर सेवा भाव के, माध्यम से समय-समय पर समाज सेवा का जो कार्य किया जाता है वह अनुकरणीय है.