शारदा समूह एवं जिला प्रशासन के संयुक्तं तत्वाेधान में हुई ‘’हिन्दीथ में ज्ञान के प्रकाश’’ पर संगोष्ठी -आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 15 at 5.53.44 PM

माननीय मुख्यामंत्री के निर्देश पर हिन्दीर भाषा में मेडिकल की पढ़ाई प्रारम्भह होने के उपलक्ष्य में ‘’हिन्दीर भाषा में ज्ञान के प्रकाश’’ विषय पर संगोष्ठीद का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यि अतिथि के रूप में माननीय जिला‍धीश महोदया श्रीमती रजनि सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन एवं वरिष्ठष चिकित्सक श्री एल. एस. राठौर उपस्थित रहे। स्वासगत, दीप प्रज्वनलन एवं दीप मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके पश्चाजत संस्थाव संचालक श्री ओम जी शर्मा ने स्वासगत भाषण देते हुए सम्पूरर्ण कार्यक्रम की प्रस्ताावना रखी। डॉ. एल. एस. राठौर ने मेडिकल की पढ़ाई हिन्दील में हो जाने से होने वाले फायदों के बारे में बताया और कहा कि भारत में प्रति 11000 की जनसंख्याद पर एक चिकित्स्क है जो कि बहुत कम है, पाठ्यक्रम हिन्दी में हो जाने से चिकित्स कों की संख्या बढ़ेगी ।
इसके पश्चाहत पुलीस अधीक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यिकार श्री अगम जैन ने कहा पुलीस प्रशासन को अपराधियों की चिकित्सिकीय जानकारी अब तक अंग्रेजी भाषा में मिलती है जिससे उसे समझने के लिए विशेषज्ञों की आवश्यैकता पड़ती रही है। लेकिन हिन्दी् भाषा में पाठ्यक्रम लागु होने से पुलीस कर्मचारियों का समय बचेगा। अंत में जिलाधीश श्रीमती रजनि सिंह ने बताया कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि भारत में मध्यदप्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है जहां मंदार प्रकोष्ठय द्वारा मेडिकल पाठ्यक्रम का रूपान्तपरण हिन्दीे भाषा में किया गया । साथ ही जिलाधीश महोदया ने विद्यार्थीयों के प्रश्नों के जवाब भी दिए। प्रशस्ति चिन्ह जिलाधीश महोदया श्रीमती रजनी सिंह को एमपी बोर्ड प्राचार्य डॉक्टर कंचन चौहान पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन को शाला के राकेश शाह एवम् वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एल .एस. राठौड़ को स्नेहा नायडू द्वारा प्रदान किया गया।
उक्तद कार्यक्रम में नगर की सभी विद्यालय-महाविद्यालय की प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शारदा विद्या मंदिर सी.बी.एस.सी. प्राचार्या श्रीमती दीपशिखा तिवारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य मकरंद आचार्य ने किया एवं आभार त्रिपुरा नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य श्री कपील राठौर ने किया । अंत में वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share This Article
Leave a Comment