झाबुआ 29 सितम्बर, 2022। मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 29 सितम्बर 2022 को शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. कुंवरसिंह चौहान द्वारा विद्यार्थियों को स्वॉट एनालिसिस तकनीक बताई गयी। छात्रां की शक्तियां, कमजोरियां, अवसर, भय-बाधाओं के बारे में विद्यार्थियों से वस्तृत चर्चा की गयी।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. कुंवरसिंह चौहान, डॉ. लोहारसिंह ब्राहम्णे, डॉ. सुकली डावर, प्रो. जेमाल डामोरआदि उपस्थित रहे।