सतना सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही करने वाले 6 विभाग के अफसर कलेक्टर अनुराग वर्मा के निशाने पर हैं। डी ग्रेड में रहने वाले इन सभी विभाग प्रमुखों को दो दिन में सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का सक्रियता के साथ निराकरण किए जाने के निर्देश कलेक्टर अनुराग वर्मा ने टीएल मीटिंग में दिए हैं। ग्रेडिंग में सुधार नहीं होने पर विभाग प्रमुखों के साथ उनके सहयोगियों का भी एक दिन का वेतन काटा जाएगा। संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में ढाई घंटे तक चली टीएल
मीटिंग में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समय- सीमा से बाहर प्रकरण होने पर अमरपाटन जनपद सीईओ, रामनगर के नगर पंचायत सीएमओ और किसानों का सत्यापन नहीं होने पर मैहर तहसीलदार को शोकॉज नोटिस जारी किया है। इस मीटिंग में अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, नगर निगम आयुक्त राजेश शाही, एसडीएम धीरेंद्र सिंह, एसके गुप्ता, एचके धुर्वे, केके पांडेय, राजेश मेहता, सुरेश बेक, सभी जनपद के सीईओ एवं नगर पंचायतों के सीएमओ सहित विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।