बेटियों को जूते एवं आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम-आँचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 23 at 4.57.47 PM

प्रेस नोट
बेटी सुरक्षा दल द्वारा
बेटियों को जूते एवं आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम
23 दिसंबर मोदी नगर*
बेटी सुरक्षा दल ने बाल दीप पब्लिक स्कूल संतपुरा मोदी नगर की जरूरतमंद बेटियों को गोद लेकर संस्था के महा अभियान बेटी सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा गारंटी कानून के तहत 31 बेटियो को जूते व आवश्यक सामग्री एवं गिफ्ट का वितरण किया ।
इस मौके पर गिफ्ट लेकर बेटियो के चेहरे खिल गए ।
इस अवसर पर बेटी सुरक्षा दल संस्था के केन्द्रीय संयोजक डॉ एस के शर्मा ने कहा की अब देश की बेटी कमजोर नही क्योंकि देश की हर बेटी के साथ बेटी सुरक्षा दल का सुरक्षा कवच उनके साथ है अगर जरूरत है तो बेटियो को मजबूत करने की उनको आगे बढ़ाने की उनको पढ़ाने की ।
इस मौके पर संस्था की संरक्षक शिक्षाविद डॉ सुधा सिंह ने कहा कि बेटी पढ़ेगी तभी आगे बढ़ेगी तभी देश मजबूत होगा ।
डॉ जमील खान ने कहा कि बेटियो के साथ बेटी सुरक्षा दल है तो बेटियों को अब संस्था उनके अधिकारों के लिए केंद्र व राज्य सरकार से मांग कर रही है ।
संस्था बहुत जल्द बेटियो के लिए सुरक्षा गारंटी कानून दिलाने के लिए अभियान चलाएगी

WhatsApp Image 2019 12 23 at 4.57.48 PM
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती उषा ठाकुर ने संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का इस कार्य के लिए धन्यवाद देने के साथ ही संस्था को इस सराहनीय कार्य के लिए स्कूल की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया
उपस्थित रहे
रीना शर्मा ज्योति ठाकुर उप प्रधानाचार्य .कमल शर्मा साई .जिला महा सचिव ,रूपा ठाकुर ,रोहित कुमार ,नगर महा सचिव ,शिवम ,करण वर्मा ,राधे शर्मा,इंदर राजपूत, मोहन चौधरी मुश्कान अरोड़ा ,भावना शर्मा

Share This Article
Leave a Comment