चली थी जिला महिला अस्पताल के लिए लेकिन पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस में हुआ प्रसव-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 11 at 4.20.31 PM

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई एंबुलेंस सेवा लगातार अपनी सेवा आमजन को दे रही है। अब आमजन भी इस सेवा से प्रभावित नजर आ रहे हैं। और किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन कर यथा स्थान बुलाया जा रहा है। ऐसा ही एक फोन सोमवार को सदर ब्लॉक के रसूलपुर कंधवारा गांव से गई और बताया गया कि गर्भवती को प्रसव होना है। जिसकी जानकारी पर पायलट बताए गए लोकेशन पर क्विक रिस्पांस करते हुए एंबुलेंस लेकर पहुंचा। और गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चला। लेकिन रास्ते में दर्द बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।

108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि सोमवार को रसूलपुर कंधवारा गांव से अनीता पत्नी संजय की प्रसव पीड़ा की बात कर 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया गया था। जिसकी जानकारी पर पायलट प्रमोद पाठक और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल प्रवीण कुमार पहुंचे। जहां पर गर्भवती के साथ उनके परिजन भी एंबुलेंस में चल दिए। लेकिन रास्ते में पीड़ा बढ़ जाने के कारण परिवार की महिलाएं और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल प्रवीण कुमार के द्वारा एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।प्रसव के पश्चात जिला महिला अस्पताल मे लाकर एडमिट कराया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जच्चा और बच्चा के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और दोनों स्वस्थ बताए गए। जिसके बाद परिजन काफी खुश नजर आए और विकट परिस्थिति में प्रसव कराने पर एंबुलेंस की टीम को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Share This Article
Leave a Comment