जनपद बरेली में लेखपाल भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने एक मुन्ना भाई को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी को जीजीआईसी परीक्षा सेंटर से पकड़ा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर एसटीएफ पूछताछ में जुटी है।
लेखपाल भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को रविवार को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ कर रही है।एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक, रामपुर के खुशहालपुर निवासी ज्ञानी सिंह के बेटे रिंकू सिंह ने यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया था।
इसी बीच उसकी पहचान परीक्षा पास कराने की बात कहने वाले एक गैंग से हुई। जिसके माध्यम से वो बिहार के नालंदा निवासी राजीव कुमार पुत्र मधुसूदन के संपर्क में आया।
परीक्षा पास कराने की बात कहते हुए मधुसूदन रविवार को जीजीआईसी, बरेली में रिंकू के एग्जाम सेंटर पर उसकी जगह पर परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मौके से आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इसके बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है की राजीव कुमार के साथ और भी लोग दूसरे की जगह परीक्षा दे सकते हैं। जल्द ही राजीव कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।