भाजपा जिला पंचायत सदस्य को जान से मारने की दी धमकी की-आंचलिक ख़बरें-अवनीश कुमार

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 29 at 8.00.34 PM

 

 

गाड़ी के शीशे तोड़कर किया हमला, ड्राइवर की पिटाई के बाद पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी, 4 नामजद व 15 अज्ञात पर मुकदमा डीसीदर्ज कर जांच में जुटी पुलिस,

हरदोई। माधौगज
शादी समारोह से वापस घर जा रही सदस्य जिला पंचायत की गाड़ी पर कई लोगों ने हमला कर दिया। फॉर्च्यूनर गाड़ी के शीशे तोड़ डाले व चालक के साथ मारपीट की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद सहित 19 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, और मामले के छानबीन में जुटी है। पीड़िता पूजा देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह कछौना द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य है। पति प्रत्यूष कुमार गौसगंज में नवज्योति नेत्र चिकित्सालय के संचालक हैं। सोमवार को लगभग 12 बजे एक गेस्ट हाउस से वापस लौटकर घर जा रही थी। तभी बघौली मार्ग कंजड़न पुरवा पुलिया के निकट अज्ञात कारण से कन्नौज जनपद शहर कोतवाली के मोहल्ला कुतुलपुर निवासी मोहित, रोहित, मुन्ना, उन्नाव जनपद पत्थर कॉलोनी के मोहल्ला गांधी नगर निवासी बाबू व 10-15 अज्ञात लोगों ने गाड़ी को रोकते हुए आगे व पीछे के शीशे तोड़ दिए। गाड़ी पंचर कर दी साथ ही गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर हो गए। गाड़ी चालक सौरभ कुमार को मारा पीटा। जिससे उसको गम्भीर चोटें आईं हैं। वह छोटी-छोटी दो बच्चियों की जान बचाकर किसी तरह घर पहुंची। इस घटना से पूर्व भी उसे व परिवार को धमकियां मिली थी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 4 नामजद सहित 19 लोगों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुब्रत नारायण तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।भाजपा की जिला पंचायत सदस्य पूजा देवी पर किए गए हमले की खबर सुनते ही पार्टी खेमें में खलबली मच गई। लोगों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी, फिर इस तरह हमला करने के पीछे क्या वजह रही? फिलहाल लोगों में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

 

Share This Article
Leave a Comment