जिला कटनी – शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी, एचडीएफसी बैंक,राष्ट्रीय सेवा योजना,रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ एस के खरे की अध्यक्षता में डॉक्टर आरपी सिंह जिला संगठन अधिकारी रासेयो, डॉ माधुरी गर्ग मकार्यक्रम अधिकारी रासेयो, के मार्गदर्शन में, एचडीएफसी बैंक से अमित मिश्रा क्लस्टर प्रमुख कटनी , विशाल पिल्लै,वीरेंद्र जायसवाल, डॉक्टर सरदार दिवाकर एनसीसी अधिकारी, डॉ नाहिद सिद्दीकी, उर्मिला दुबे, की उपस्थिति मे मंगलवार 6 दिसंबर को महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सर्वप्रथम रक्तदान के महत्व के बारे में डॉ एसके खरे प्राचार्य ने जानकारी दी। तथा उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है इससे बढ़कर के कोई दूसरा दान नहीं होता है व सभी से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया। राघवेंद्र शर्मा लैब टेक्नीशियन ने ने रक्तदान करने के महत्व के बारे में जानकारी दिए तथा 18 वर्ष आयु से 60 वर्ष आयु वाले व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन 45 किलो से कम नहीं होना चाहिए तथा तीन माह के अंतराल के बाद रक्तदान पुनः कर सकते हैं। के बारे में जानकारी दीजिए,रक्तदान की श्रंखला में जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ रुकमणी प्रताप सिंह ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी गर्ग, अतुल कुमार ने स्वयं रक्तदान किया तथा रक्तदान करने हेतु युवाओं को किया। इसके अलावा रामकुमार, अमित कुमार, नितिन कुमार, सनत कुमार, रोहित चक्रवर्ती, राहुल चौधरी,विक्रम, रवि विश्वकर्मा, आनंद कुमार जोगी, महक चौधरी,सृष्टि तिवारी,अभिषेक तिवारी ,महेंद्र कुमार आदि ने मिलकर लगभग 20 यूनिट रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में डॉक्टर मोहित श्रीवास्तव, श्री नवनीत तिवारी, श्री राघवेंद्र शर्मा,प्रियंका राव, हेमंत श्रीवास्तव, दीपा ठाकुर, जिला हॉस्पिटल कटनी, डॉ अजय कुमार ठाकुर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना,की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक साक्षी सोनिया,सृजन सोनी, कनक सोनी ,अभिनंदन कुशवाहा, मेघा विश्वकर्मा ,रेणिका सिंह राजपूत,वंदना बर्मन, आकाश दुबे, सरस्वती व अन्य स्वयंसेवको ने शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।