सतना। में नशा मुक्ति एवं हेलमेट जागरूकता अभियान के आज सिटी कोतवाली थाने से जनजागरूकता रैली निकली गई, रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली, और नशा मुक्त और हेलमेट लगाने का संकल्प के बाद रैली का समापन किया गया, इस रैली में मुख्य रूप से जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ परीक्षित राव झाड़े सहित कॉलेज और एनएसएस के बच्चे, अशासकीय संस्था के सदस्य, शासकीय अधिकारी और कर्मचारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।